हिंडौन सिटी क्षेत्र में सोमवार रात्रि से लगातार हुई तेज बारिश के कारण जगर बांध में पानी का स्तर 30 फीट से भी अधिक हो गया है।जगर बांध की सपाट से लगभग 3 इंच की चादर बह रही है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में हालात गंभीर बने हुए हैं। बारिश और तेज बहाव के कारण करसौली की पुलिया के ऊपर से पानी निकलने से कई गांवों में आवागमन मुश्किल हो गया है।