उत्तराखंड श्रम बोर्ड प्रतिनिधि सुरेश कड़ाकोटी ने कहा कि घामी सरकार दो साल कार्यकाल में सल्ट क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि के तौर रहा है। उन्होंने कहा सल्ट क्षेत्र की जनता में मोदी, घामी सरकार की उपलब्धियों और सल्ट विधायक महेश जीना के विकास कार्यों को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो 48 गारंटी जनता को दी थी। उसे पूरा करने का काम किया है।