अररिया जिले के पलासी प्रखंड में राजस्व महा अभियान के तहत मंगलवार को सुबह 10 बजे से प्रखंड के सुकसैना व राम नगर पंचायत में सीओ सुशील कान्त सिंह की देखरेख में रैयतों के लिये शिविर का आयोजन किया गय. शिविर में जमाबंदी सुधार को लेकर रैयतों की भीड़ उमड़ पड़ी.