राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 के तहत पहली पारी में ग्रुप D के सामान्य ज्ञान विषय में 10 केंद्रों पर 2801 परीक्षार्थी और द्वितीय पारी में 5 परीक्षा केंद्रों पर गणित विषय के 1650 परीक्षार्थी परीक्षा में सुम्मिलित हुए। बालों में लगे रबड़ से लेकर हाथों में बंधे मन्नते के धागे भी खुलवाए।