सरैयाहाट/प्रखंड के हंसडीहा में शुक्रवार 2, 00 पीएम को एकल विद्यालयों के संच की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें एकल विद्यालयों के आचार्यो ने भाग लिया।बाद में एकल विद्यालय संच की और से आचार्यो के बीच पाठ्य पुस्तकें व पठन-पाठन सामग्रियां का वितरण किया गया। मौके पर एकल विद्यालयों के दर्जनों आचार्य मौजूद थे।