आज गुरुवार को दोपहर 3 30 बजे के करीब दुमका समाहरणालय स्थित DC कक्ष में DC अभिजीत सिन्हा ने जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक की। बैठक में शिकारीपाड़ा विधायक अलोक सोरेन मौजूद रहे। DC सह अध्यक्ष जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (DTPC) अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के समग्र विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु कई निर्णय लिए गए।