मासूम बच्चों की मौत के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आ गया है। छिंदवाड़ा समेत प्रदेशभर में अब तक 20 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है और कई बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इन मौतों के पीछे दवा सप्लाई में लापरवाही को बड़ी वजह माना जा रहा है। इसी कड़ी में आज दोपहर करीब 2 बजे पन्ना और दमोह की प्रभारी ड्रग इंस्पेक्टर महिमा जैन ने पन्ना में जांच की।