कपकोट तहसील क्षेत्र के लीली गांव निवासी 18 वर्षीय युवक ने घर में रखा कीटनाशक पदार्थ पेप्सी समझकर गटक लिया। रात्री में परिजन सीएचसी कपकोट लाएं जहां चिकित्सकों ने ईलाज किया सुबह 10 बजे डा प्रतीक शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक अब युवक की हालत खतरे से बाहर हैं। चिकित्सकों की देखरेख में ईलाज चल रहा हैं।