चतरा जिले के रोहमर गांव के डुमरिया पुल समीप अनियंत्रित हो सड़क में बने गढ़ी एक बाइक चालक सोमवार के 12 बजे गिर गया।जिसमे बाइक चालक घायल हो गया।घायल बाइक चालक गांगपुर गांव निवासी काली राणा है।बताया गया कि काली राणा बाइक से मारंगी गांव से रोहमर गांव तरफ जा रहा था।इसी बीच बारिश से सड़क में बने गड्ढे में अनियंत्रित हो गिर गया और घायल हो गया।