आपको बता दें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है, और इस साल 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "योगा फॉर वन अर्थ-वन हेल्थ" की थीम पर मनाया गया। अलीगढ़ के जवां क्षेत्र में स्थित हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना परिसर कॉलोनी के तुलसी उद्यान पार्क में परमात्म कीर्तन और योग का ,उसके बाद निजी विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।