सुल्तानपुर में ईद मिलादुन नबी के मौके पर मंगलवार की देर रात तक शहर के पांचों पीरन में नातिया मंच का आयोजन किया गया। दर्जनों अंजुमनों ने पैग़म्बर मोहम्मद की शान में नातें पढ़कर श्रद्धालुओं का दिल जीता। रात भर मरहबा के नारों की गूंज सुनाई देती रही।गोमती नदी के पार कांग्रेस नेता जफर खान ने सबसे पहले मंच सजाया। यहां जायरीनों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई।