अलवर जिले के उमरैण पंचायत समिति के गांव सावड़ी मे अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर एक नंदी (सांड)की हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही गो रक्षा दल की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगो से जानकारी जुटाई लेकिन अभी तक गोली मारने वाले की पहचान नहीं हो पाई है ।आज गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओ की मदद से नंदी को दफनाया गया।।