ज़िला के पलिंगी से निचार सड़क संपर्क मार्ग पर मंगलवार रात चट्टान गिरने के कारण अवरुद्ध हुआ था।ऐसे मे ज़िला किन्नौर प्रशासन ने बुधवार सुबह करीबन 8:20 बजे के आसपास मशीनों की सहायता से चट्टान को तोड़कर फिलहाल छोटे वाहनों के लिए बहाल किया है।और बड़े वाहनों के आवाजाही के लिए सड़क से चट्टान को सड़क से हटाया जा रहा है।ताकि बड़े वाहनों की आवाजाही भी हो सके।