शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर शुक्रवार को दोपहर 3:00 करीब सासाराम का फैजलगंज न्यू स्टेडियम राजनीतिक हलचल का केंद्र बना। बहुजन समाज के मसीहा को याद करने के लिए आयोजित राजनैतिक एकता रैली में हजारों लोग जुटे। शहर की सड़कों से लेकर स्टेडियम तक लगे पोस्टर, बैनर और तोरण द्वारों ने माहौल को जोशीला बना दिया। सभा के दौरान कार्यकर्ता “शहीद जगदेव प्रसाद अमर रहें”