मल्लिक टोला में एक अज्ञात दो चक्का वाहन ने वृद्ध महिला को टक्कर मार दी. बुधवार शाम साढ़े 6 बजे बताया कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों के द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. बुधवार को हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.