राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उप शाखा राजगढ़ द्वारा एसडीएम कार्यालय की हठधर्मिता के विरुद्ध 13 अगस्त से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र पूनिया ने बताया कि बुधवार को धरने पर रविंद्र पूनिया और रोहतास रहे। जब तक सकारात्मक वार्ता नहीं होती और धमकी भरे नोटिस वापस नहीं लिए जाते व तमाम शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त नही करने तक धरना चलेगा।