महेवाघाट थाना पुलिस ने धाता मोड़ के पास एक ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने ट्रक से 809 पेटी (कुल 17,292 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है। ट्रक पंजाब से चला था और कौशांबी के रास्ते से होते हुए चित्रकूट, सतना, रीवा के रास्ते रांची से बिहार जा रहा था। शराब की पेटियों को गत्तों से ढककर ऊपर रूई की बोरियों से छिपाया गया था।