शनिवार सुबह करीब 6 बजे एनएच-44 नेशनल हाईवे पर थाने के पास बड़ा हादसा हो गया। झांसी से सागर की ओर आलू से भरा ट्रक जा रहा था तभी अचानक सड़क पर मवेशी आ जाने से चालक ने ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर आगे वाले ट्रक से जा टकराया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया।