सैंपऊ क्षेत्र में रविवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। ऐसे में पहले से ही बारिश और ऊपरी पानी के भराव से खेत जलमग्न हो रहे थे। बारिश के बाद पानी के भराव की समस्या और अधिक गहरा गई है। पानी के भराव से हजारों बीघा फसल चौपट होने से किसान मायूस बने हुए हैं। वहीं अब पानी के भराव से कई गांव में घरों में शीलन बैठ रही है। जिससे आम जन को भारी परेशानी हो रही