शुजालपुर क्षेत्र में ढोल नगाड़े डीजे की धुन पर युवाओं ने उत्साह पूर्वक गणपति भगवान को विदा किया शुजालपुर मंडी थाना पुलिस के द्वारा भी सुरक्षित की दृष्टि से भोक्ता इंतजाम किए गए यातायात सुगंध व्यवस्था तरीके से निकल गई बता दे कि क्षेत्र में देर रात तक झांकियां के द्वारा भगवान गणपति जी का जुलूस निकाला गया।