बुधवार की दोपहर 3:00 बजे के जिला न्यायालय से जानकारी प्राप्त हुई, सन 2019 में उरई कोतवाली क्षेत्र में एक पिकअप चालक पर सवार दो लोग जा रहे थे तभी दो लोगों ने उनको रोक लिया, और खुद को so व sog प्रभारी बताया, और चावल से भारी लोडर नगद रुपए लूट लिया साथ ही मौके से फरार हो गए, वहीं न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 10,10 साल का आवास की सजा सुनाई है।