सहजनवा थाना क्षेत्र के भगौरा में किराना दुकान पर चॉकलेट को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मंगलवार शाम को हुई इस घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। दुकानदार विनोद कुमार का कहना है कि एक 10 वर्षीय किशोर बिना पूछे दुकान से चॉकलेट लेकर भाग गया। बाद में वह अपनी बहन के साथ लौटा और गालियां देने लगा।