सरूरपुर थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे स्थित भुनी टोल प्लाजा पर फौजी के साथ हुई मारपीट के बाद ने टोल प्लाजा के सभी आरोपी कर्मचारियों को पुलिस ने पड़कर जेल भेज दिया था जिसके बाद टोल पर वसूली ठप हो गई थी शुक्रवार देर शाम से NHAI की निगरानी में टोल पर फर्स्ट टैग से वसूली शुरू कर दी गई है जबकि कैश की लाइन में वसूली अभी शुरू नहीं हुई है