झुंझुनू में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर सात जगह से निशान यात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए चूरू रोड स्थित प्रसिद्ध बंधे का बालाजी मंदिर पहुंची जहां पर हनुमान भक्तों ने बालाजी को निशाना अर्पित किए मंदिर ट्रस्टी नरेश चंद्र गाड़ियां ने बताया कि झुंझुनू शहर में बड़ का बालाजी छावनी नरेश बालाजी सहित सात स्थानों से पदयात्रा शुरू हुई।