दरअसल शनिवार की रोज दोपहर करीब 2 बजे से पूजा पाठ अर्चना करने के बाद पंडालों में रखी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का शिलशिला शुरू हो गया ढोल नगाड़ों डीजे बेंड के साथ लोगो ने गणेश जी को विदा करते हुए क्वारी ओर चम्बल नदी में लेकर पुल से विसर्जन किया इस दौरान सुरक्षा दृष्टि से पुलिस और SDRF जबान मौके पर तैनात रहे।और किसी को भी नदी के पास जाने की अनुमति नही दी गई।इस