डुमरांव की ट्रैफिक पर एसडीएम राकेश कुमार ने रविवार से सख्ती दिखाई है। एसडीएम ने सड़क निर्माण के निर्माणाधीन कार्य में बाधा बन रही ट्रैफिक की दोनों दिशाओं से बैरिकेडिंग करा ट्रैफिक को 8 डायवर्ट कर दिया है। बता दें कि डुमरांव में 1.30 करोड़ की लागत से पुराना भोजपुर से मां डुमरेंजनी प्रवेश द्वारा तक पीसीसी और कालीकरण कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है।