महाराष्ट्रीयन परिवारों में मंगलवार को महालक्ष्मी पर्व का समापन हुआ। अंतिम दिन देवी के दर्शन नागरिकों ने किए। परासिया के वार्ड क्रमांक 13 बांध मोहल्ला में सुरेश काले के परिवार में ढाई सौ साल पुरानी महालक्ष्मी की प्रतिमाओं का पूजन किया गया। मंगलवार को 8 बजे सुरेश काले ने बताया कि प्रतिमाएं ढाई सौ साल पुरानी है।