मंगलवार को 4 बजे कोल्हुई कस्बे के कंपोजिट शराब भट्टी के पीछे एक नेपाली नागरिक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।जानकारी के अनुसार नेपाल के जिला मगलसेन ग्राम धकरी निवासी विशु थापा विगत बीस वर्षों से कोल्हुई में रह कर रात में पहरेदारी का काम करता था।दुकानों और घरों से थोड़ा थोड़ा पैसा मांग कर गुजर बसर कर रहा था।