28 अगस्त दोपहर 12बजे रायबरेली से राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कड़ी निंदा की। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान, केवल एक व्यक्ति का अपमान नहीं बल्कि पूरे भारत के गौरव का अपमान है। बिहार में कांग्रेस के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान अपशब्द कहे गए।