शाहनगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही भैंस चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ताजा मामले में रामपुर खजुरी निवासी नंदकिशोर पाल ने आज शुक्रवार शाम करीब 5 बजे मीडिया के समक्ष जानकारी देते हुए बताया है कि विगत दिनों चोरी हुई 29 भैंसों में से 4 भैंसों को ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए पकड़ा और चोरों को भी दबोच लिया।