थाना बस्तर क्षेत्रांर्गत ग्राम झारतरई मुर्गा बाजार में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रूपये पैसों का दांव लगाकर खुड़खुड़ी नाम जुआ खेलने की लगातार सूचना मिल रही थी।पुलिस अधीक्षक शलभकुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना बस्तर से टीम बनाकर ग्राम झारतरई मुर्गा बाजार रवाना हुये पहुंचकर घेराबंदी किया जो पुलिस पार्टी को देखकर भाग गये।जिसमें से दो व्यक्ति पकड़े गये