6 मई मंगलवार शाम लगभग 4:30 बजे थाना श्री दत्तगंज पुलिस ने मारपीट सहित विभिन्न मामलों में वांछित अभियुक्त को बूधी पुर सादुल्लाह नगर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार वर्मा पुत्र वृक्ष राज वर्मा निवासी ईटई मैदा थाना श्री दत्तगंज को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर न्यायालय रवाना किया गया है।