विधानसभा क्षेत्र 21 भाण्डेर में निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को जनपद कार्यालय सभागार के भांडेर में विशेष प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधानसभा 21 भाण्डेर के सभी बी.एल.ओ. अनुलग्नक–1, अनुलग्नक–2 तथा वर्ष 2003 एवं 2025 की मतदाता सूचियों सहित समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित थे।।