शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव कटकिया निवासी गंगाचरन पुत्र बुलाकीराम मैं थाना में प्रार्थना पत्र देने के बाद रविवार दिन के 11:00 बताया बीते दिन की शाम उसकी पुत्री कु० अंशिका अपने घर के वाहर रोड से आधा मीटर दूर साइड में खड़ी थी, तभी पृथ्वीराज पुत्र वेदराम निवासी ग्गाम कटकिया ने उसकी पुत्री के टक्कर मार दी।