पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर खुर्द में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। गांव निवासी कान्ती देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका परिवार मेहनत-मजदूरी कर गुजर-बसर करता है। लेकिन पुलिसकर्मी उसके पति पर मुखबिर बनने का दबाव डाल रहे थे। जब पति ने इनकार कर दिया तो मंगलवार की रात पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर मारपीट की और तोड़फोड़ मचा दी।