कोखराज थाना क्षेत्र के भटपुरवा में बुधवार की दोपहर एक संनकी व्यक्ति कुएं में कूद गया था।भट्पुरवा गांव का रहने वाला त्रिलोकी नाम का यह सनकी व्यक्ति कुएं में कूदने के बाद वहां पर आने वाले लोगों को धमकियां देने लगा।लोग इकट्ठा हुए घंटे मेहनत करके किसी तरीके से इसको बाहर निकाला है। बताया जाता है यह सनकी व्यक्ति है अक्सर ऐसी हरकतें करता है।