महागठबंधन की 30 अगस्त को होने वाली अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने सोमवार की रात करीब 8:30 बजे मांझी स्थित आईबी में कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक की।बैठक में विधायक ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह अधिकार यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को यादगार बनाया जाएगा।