बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव कसौली निवासी कुंवरपाल ने कोट में शिकायती पत्र देते हुए बताया था। कि 5 साल पहले 2020 में दोपहर में उनके खेत में खड़ी फसल को लेखपाल अनिल कुमार यादव के द्वारा जोत दिया गया था और चकराेद डाल दी गई थी। जिसको लेकर कोट ने सुनवाई के बाद लेखपाल अनिल कुमार यादव को 6 माह की सजा सुनाई है। किसान के चेहरे पर कार्रवाई को लेकर खुशी दिखाई दी है।