रामगढ़/दुर्गा पूजा महोत्सव पर छोटी रणबहियार के दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन शनिवार 9,00 पीएम को बांका बिहार से पधारे संत प्रतिमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में कहा परम्परागत रूप से चली आ रही पुजन ,याचना जो हमारे धर्म शास्त्र अनुकूल नहीं हो उसका हमें त्याग कर देना चाहिए तथा ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए।