ग़ढ़वा जिला मुख्यालय स्थित दानरो नदी छठ घाट में 351 बेटियों के सामूहिक विवाह का गवाह बना। सामूहिक विवाह को लेकर मुख्यालय में उत्सव का माहौल रहा। कार्यक्रम में सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह अनूठी पहल है। कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सराहनीय कदम है।