पानीपत से ट्रेन से उन्नाव पहुंचा मासूम RPF ने चाइल्ड हेल्प लाइन यूनिट को सूचना दी रेलवे स्टेशन का है जहां आज सुबह 9:00 बजे आर पी एफ को चेकिंग के दौरान एक बच्चे की सूचना मिली जो कि पानीपत से मां की डांट से नाराज होकर ट्रेन में बैठकर चलाया था आपको बताने की आफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने उसको अपने सुपुर्द लिया।