महगांव सहकारी समिति से खाद लूटने का मामला सामने आया है। रात के समय कुछ लोगों ने गोदाम से खाद की कट्टे निकाले। भितरवार के नवनियुक्त एसडीएम राजीव समाधिया ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। सहकारिता निरीक्षक मानसी सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।