बैरिया प्रखंड अंतर्गत तिलंगही चौक से बथना जाने वाली मुख्य सड़क में तिलंगही बजार के समीप बने पुलिया ध्वस्त हो जाने से सोमवार के दोपहर करीब एक बजे प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने बताया की इस सड़क से फुलियाखांड, भेड़िहरवा, सुदामानगर समेत लौकरिया का सीधा संपर्क पथ है। पुलिया ध्वस्त होने से लोगों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि।