पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपूर इलाके के डीडीए के पार्क पर कबाड़ियों के अवैध कब्जे पर विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने बुलडोजर चलवा दिया रविंद्र सिंह नेगी ने बुधवार दोपहर 1:00 बजे बताया कि खिचड़ीपुर इलाके के एक डीडीए पार्क में कबाड़ियों ने कब्जा कर रखा था . 2 महीना पहले जब वह विधायक बने थे तब पार्को में किए गए कब्ज़े खाली करने का निर्देश दिया था, लेकिन नहीं माने