धानेपुर थानाक्षेत्र के रुद्रगढ़ नौसी के मजरा पंडित पुरवा के बुजुर्ग गजराज पांडे ने मंगलवार दोपहर 12 बजे धानेपुर थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि जब मैं अपना बाउंड्री वॉल उठा रहा था तो विपक्षियों ने कहा कि पानी निकालने का रास्ता दे दीजिए मैं रास्ता दे दिया मैं भी उसे मेंपानी निकालने को कहा विपक्षियों ने मारा पीटा है हमने थाने में लिखित शिकायत किया है।