कुशीनगर खड्डा थाना क्षेत्र के सिसवा गोपाल गांव से 12 साल की मासूम सोनी गिरी पिछले 24 दिनों से रहस्यमयी तरीके से लापता है। परिवार और पुलिस ने तमाम कोशिशें कीं,अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया। घटना उस दिन हुई जब सोनी अपने छोटे भाई के साथ खेतों में भैंस चराने गई थी।भाई के मुताबिक, कुछ लोग उन्हें दौड़ाने लगे और डर के कारण दोनों गिर पड़े। लड़की लापता हो गई।