शुक्रवार को सुबह 10 बजे मिली जानकारी अनुसार गांव नटवाल में टांगरी नदी में अचानक आए उफान ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। करीब 100 एकड़ में खड़ी फसल पूरी तरह तबाह हो गई, वहीं कई किसानों की जमीनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। हालात का जायजा लेने के लिए तहसीलदार बरवाला व बीडीपीओ रायपुर रानी मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया।