सुपौल के निर्मली अनुमंडल कार्यालय गेट के पास ऑटो ड्राइवरों से प्रति ट्रीप 20 रुपए वसूली नहीं करने सहित विभिन्न 11 सूत्री मांग के समर्थन में MSU के 2 छात्र नेताओं का गुरुवार को चौथ े दिन भी अनशन जारी है। इसम े ं छात्र नेता शंभु कुमार की तबियत बिगड ़ गई है। हालांकि मेडिकल टीम के द्वारा लगातार जांच और उपचार किया किया जा रहा है।