रामगढ़/निजी विद्यालयों की लापरवाही हमने का नहीं ले रहा है नाम आज बुधवार 6:00 पीएम को अमन सोरेन का शव बरामद होने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और स्कूली बच्चों को जोगिया गांव के आंगनबाड़ी सेविका ने रेस्क्यू कर अपने घर में रखने के बाद सोशल मीडिया को यह जानकारी दिया बच्चे अपना नाम देबू मांझी और पिता का नाम और रिंकू मांझी बता रहा है गांव नहीं बता पा रहा है।