अंबाह। ग्राम पंचायत उसेथ में आज शुक्रवार शाम5बजे करणी सेना के विधानसभा अध्यक्ष सचिन तोमर का करणी सेवा परिवार टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भानु तोमर, मीडिया प्रभारी विकास सिंह तोमर, राज तोमर उर्फ आकाश, विमल तोमर, अंकुश भदौरिया, विजय भदौरिया और मुकेश तोमर सहित बड़ी संख्या में करणी सेवा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।